shirdiexpress.com-Breaking | Latest Marathi News com/
Bouncing ball

About Me

योग नगरी ऋषिकेश में पानी के लिए हाहाकार 500 से अधिक परिवार में सूखे लोगों के हलक -जल संस्थान को शिकायत करने पर भी नहीं हो पा रहा है समाधान

*योग नगरी ऋषिकेश में पानी के लिए हाहाकार
500 से अधिक परिवार में सूखे लोगों के हलक

जल संस्थान को शिकायत करनेपर भी नहीं हो पा रहा है समाधान..

चंद्रकांत सी. पुजारी
देहरादून/ऋषिकेश -
एक ओर जहां पहाड़ों से लेकर राजधानी देहरादून तक पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर योग नगरी ऋषिकेश भी पीछे नहीं है
ऋषिकेश लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर वार्ड नंबर 1 से लेकर 4 तक में निवास कर रहे करीबन 500 परिवार के ऊपर भी पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल संस्थान के द्वारा मात्र 15 मिनट से लेकर 20 मिनट तक पानी छोड़ा जाता है जो कि ना काफी है। जिनके घर में मोटर लगी है वह थोड़ा बहुत पानी मोटर से चढ़ा लेता है लेकिन जिनके पास मोटर नहीं है, जब है वह पीने तक के लिए पानी नहीं भर पता। नहाना धोना तो बहुत दूर की बात है।  इसकी शिकायत मौखिक रूप से कई ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय ऋषिकेश में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि जल संस्थान के द्वार सब लोगों से बिलो का भुगतान पहले ही वसूल कर दिए 
लकड़घट रोड निवासी जयप्रकाश सजवान ने बताया कि जल संस्थान की दो बड़ी टंकी होने पर भी पानी की समस्या बनी हुई है कई बार जल संस्थान की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर आज उप जिला अधिकारी  ऋषिकेश को पत्र प्रेषित किया है कि पानी की समस्या को लेकर यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो इस संबंध में समस्त ग्रामवासी मिलकर जल संस्थान कार्यालय ऋषिकेश का घेराव करेंगे।


 वही लकड़घट रोड निवासी सरिता ने बताया कि यदि एक-दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कई महिलाओं को लेकर जल संस्थान से लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे.

*पत्रकार चंद्रकांत सी.पुजारी
(गुजरात प्रदेश प्रभारी)
स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ 
महुवा - सुरत (गुजरात)
संकलन
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - 9561174111
close