साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो…
कुछ ग़लती हुई तो माफ करो…
टूटे हुए दिल को राह दिखाओ,
डगमग कदमों को साथ करो…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो… 🙏
थक गया हूँ मैं इस दुनिया से,
झूठे रिश्ते, झूठे नाते…
तेरे चरणों में सर रख दूँ,
मिल जाएँ सच्चे सहारे…
आँखों में आँसू, मन में डर है,
फिर भी तुझ पर विश्वास करो…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो,
कुछ ग़लती हुई तो माफ करो…
जब-जब टूटा हौसला मेरा,
नाम तेरा ही याद आया…
अंधियारे में दीप बनकर,
साई तूने रास्ता दिखाया…
दुख की धूप में छाँव बनो,
जीवन मेरा आबाद करो…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो,
कुछ ग़लती हुई तो माफ करो…
साई राम… साई श्याम…
हर धड़कन में तेरा नाम…
साई राम… साई श्याम…
तू ही अल्लाह, तू ही राम…
ना माँगा सोना-चांदी मैंने,
ना ही कोई राजपाट…
बस इतनी सी दुआ है साई,
सदा रहे तेरा साथ…
मन मंदिर को शुद्ध करो,
पाप की गठरी साफ करो…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो,
कुछ ग़लती हुई तो माफ करो…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो…
कुछ ग़लती हुई तो माफ करो…
तेरी दया से जीवन सजे,
हर साँस में बस तू ही तू…
साईबाबा मुझे आशिर्वाद दो… 🌸
गितकार रमेश जेठे सर
जिल्हा- अहिल्यानगर

