लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा कदम
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सरकार ने कई सालों से रुकी हुई परियोजनाओं और प्रस्तावों को शुरू करने का प्रयास किया है। अब इसमें मुंबई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलना भी जुड़ गया है। सांसद राहुल शेवाले ने सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों के ब्रिटिश नामों को बदलकर स्थानीय पहचान वाले मराठी नामों के संबंध में मुख्यमंत्री से पत्र-व्यवहार किया था।
क्या बोले राहुल शेवाले
रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बारे में पूछने पर सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि 1960 में भारत सरकार ने एक प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके अनुसार ब्रिटिश हुक्मरान द्वारा दिए गए नाम को बदला जा सकता है। हमने सिर्फ अंग्रेजों द्वारा रखे गए स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। हमारी मांग है कि इन सभी का नाम बदलकर भारतीय करना चाहिए।
करी रोड स्टेशन का नाम लालबाग करने का प्रस्ताव
शेवाले ने बताया कि करी रोड स्टेशन का नाम लालबाग करने का प्रस्ताव रखा है। मरीन लाइंस स्टेशन का नाम मुंबई की कुल देवी मुंबा देवी के नाम पर होना चाहिए। चर्नी रोड को गिरगांव नाम दिया जाना चाहिए। हमने कॉटन ग्रीन को कालाचौकी, डॉकयार्ड रोक को मझगांव और किंग्ज सर्कल स्टेशन का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ करने का प्रस्ताव दिया है।